आप का खुश रहना ही
आप का बुरा चाहने वालों के लिए सबसे बड़ी सजा है....!
खुबसूरत लोग हमेशा अच्छे नहीं होते,
अच्छे लोग हमेशा खूबसूरत नहीं होते !
रिश्ते और रास्ते एक ही सिक्के के दो पहलु हैं
कभी रिश्ते निभाते निभाते रास्ते खो जाते हैं
और कभी रास्तो पर चलते चलते रिश्ते बन जाते हैं
बेहतरीन इंसान अपनी मीठी जुबान से ही जाना जाता है
वरना
अच्छी बातें तो दीवारों पर भी लिखी होती है !
इस कलयुग में रूपया चाहे
कितना भी गिर जाए, इतना कभी नहीं गिर पायेगा,
जितना रूपये के लिए इंसान गिर चुका है
रास्ते में अगर मंदिर देखो तो प्रार्थना नहीं करो तो चलेगा
पर
रास्ते में एम्बुलेंस मिले तब प्रार्थना जरूर करना शायद कोई जिन्दगी बच जाये
जिसके पास उम्मीद हैं,
वह लाख बार हार के भी,
नही हार सकता !
दुनिया में कोई काम " impossible" नहीं
बस होसला और मेहनत की जरूरत है
"Impossible" को गौर से देखो वो खुद कहता है
I m possible.
Friday, 29 August 2014
kavita..
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment