Sunday, 10 August 2014

America.

अमेरिका के राष्ट्रपति और उनके मंत्री किनकी तारीफ़ करते है ? अरब देशो में जहा से उन्हें तेल निकलना होता है ,अफ़्रीकी देश जहा से कोयला और अन्य खनिज सस्ते में लेना हो और बाकी तीसरी दुनिया के वो देश जो रूस से दूर हो रहे है और जिनको ये ये अपनी रक्षा सामग्री बेच सके और जिसको मजबूर कर सके की वो अमेरिकी कंपनी को उनके देशो में पैर ज़माने दे |अमेरिका जिनकी तारीफ़ करता है वो उसके माध्यम से उस देश को हलाल करने का काम करता है | ये लोग होस्नी मुबारक,गद्दाफी ,नेतान्याहू, जिया उल हक़ , इदी अमीन ,मुगाबे की भी कभी तारीफ़ करते थे | बाजार ही उसका मकसद है |

No comments:

Post a Comment