वैसे होते नहीं है लोग जैसे जो नज़र आते हैं
चेहरा दिमाग दोनों ही अलग नज़र आते हैं
कहते हैं कुछ और करते कुछ और नज़र आते हैं
इस जहाँ में हालात हर पल बदलते नज़र आते हैं
दिखते हैं घने पेड़ों जैसे जिंदगी की राहों में जो लोग
जब ठहरते हैं तो बिना छाँव के ये पेड़ नज़र आते हैं
ना लगाना गले हर किसी को "ravi"आज के ज़माने में
जो जोश से मिलते हैं उनके हाथों में खंज़र नज़र आते हैं.......!!!
No comments:
Post a Comment