ख़ूबसूरती - जिसके पीछे दुनिया भागती है, जिसके पीछे दुनिया दीवानी है I
क्या है ये ख़ूबसूरती? क्योँ भागती है दुनिया इसके पीछे? दुनिया क्यूँ
दीवानी है इसके पीछे ? ये कुछ ऐसे प्रश्न है, जिनका जवाब कोई नहीं देता
परन्तु मानते सभी हैं I यह और बात है कि कोई जल्दी मान लेता है तो कोई देर
से मानता है I ठीक वैसे ही जैसे कुछ लोगों को भगवान् शुरू में ही सद्बुद्धि
दे देता है, तो कुछ लोगों को ठोकरें खाने के बाद ही अक्ल आती है और जो
ठोकरें खाकर भी नहीं संभलते, वो अपनी जिन्दगी बरबाद कर लेते हैं I क्या आप
लोगों को यह भी मैं ही समझाऊ कि हमारी अपनी भलाई हमारी सद्बुद्धि से ठीक
वैसे ही जुड़ी है, जैसे कि मानवता की भलाई हम सबके सुंदर विचारों से I
अक्सर लोग बाहरी यानि तन की सुन्दरता की तरफ जल्दी आकर्षित होते है जबकि
वास्तविक सुन्दरता हमारे मन के अंदर होती है, जो अक्सर हमारे विचारों से ही
दुनिया को दिखलाई पड़ती है I इतिहास गवाह है कि मानवता की भलाई हमेशा
विचारों की सुन्दरता से ही होती है, तन की नहीं I तन की सुन्दरता को बढ़ाने
के लिए तो कुछ सौंदर्य प्रसाधन बाज़ार में उपलब्ध है, जिनके लिए हमें पैसे
खर्च करने पड़ते हैं I परन्तु मन की सुन्दरता को निखारने के लिए तो हमें
कुछ भी खर्च करने की आवश्यकता नहीं होती क्यूंकि इसके लिए हमें अकेले में
अपने मन के अंदर झाँकना पड़ता है और उस आत्मा से जो हम सबके अंदर मौजूद है,
जिसके बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती, जिस आत्मा को हम सभी उस
परमपिता परमात्मा का ही अंश मानते हैं, अक्सर अपनी उसी आत्मा से बाते करनी
पड़ती है और उसी बारबार से यह पूछते रहना पड़ता है कि जो कुछ हम कर रहे हैं
वो कहीं गलत तो नहींI और यह बात मैं दावे से कह सकती हूँ कि वो हमे कभी भी
कोई भी गलत सलाह/परामर्श नहीं देती I लिखने को तो मैं इस विषय पर इतना लिख
सकती हूँ कि मुझे लिखते हुए और आप लोगो को पढ़ते हुए आराम से कई दिन बीत
जायेंगें, परन्तु फिर आप भी बोर हो जायेंगें और मैं भी अपने अस्वस्थ होने
के कारण ज्यादा देर तक बैठ कर नहीं लिख सकती, इसलिए इस पर और ज्यादा कुछ न
कहते हुए मन की सुन्दरता के कुछ उद्धाहरण आपको पेश कर रही हूँ, जो मुझे
सुंदर लगे और आशा है कि आप सबको भी पसंद आयेंगे :-
खूबसूरत है वो लब, जिन पर दूसरों के लिए एक दुआ हो
खूबसूरत है वो मुस्कान, जो दूसरों की खुशी देख कर खिल जाए
खूबसूरत है वो दिल, जो किसी के दुख मे शामिल हो जाए और किसी के प्यार के रंग मे रंग जाए
खूबसूरत है वो जज़बात, जो दूसरो की भावनाओं को समझे
खूबसूरत है वो एहसास, जिस मे प्यार की मिठास हो
खूबसूरत है वो बातें, जिनमें सबके लिए प्यार और दोस्ती झलके पर किसी का दिल न दुखाएं
खूबसूरत है वो आँखे, जिनमे जहाँ की खूबसूरती के कितने ही ख्वाब समा जाएँ
खूबसूरत है वो लब, जिन पर दूसरों के लिए एक दुआ हो
खूबसूरत है वो मुस्कान, जो दूसरों की खुशी देख कर खिल जाए
खूबसूरत है वो दिल, जो किसी के दुख मे शामिल हो जाए और किसी के प्यार के रंग मे रंग जाए
खूबसूरत है वो जज़बात, जो दूसरो की भावनाओं को समझे
खूबसूरत है वो एहसास, जिस मे प्यार की मिठास हो
खूबसूरत है वो बातें, जिनमें सबके लिए प्यार और दोस्ती झलके पर किसी का दिल न दुखाएं
खूबसूरत है वो आँखे, जिनमे जहाँ की खूबसूरती के कितने ही ख्वाब समा जाएँ
No comments:
Post a Comment