Sunday, 23 September 2018
ज्यादातर लोग अपने स्मार्टफोन को एडवांस बनाने के लिए कई सारे तरीको को अपनाते है। इसके साथ ही स्मार्टफोन यूजर्स अपने फोन की सेटिंग को भी चेंज करते है और उन्हें ऐसा लगता है इससे उनका फोन फास्ट हो जाएगा। इससे यूजर्स को भी काफी फायदा होगा। वहीं दूसरी तरफ कुछ यूजर्स के फोन्स में यह सेटिंग बाइडिफॉल्ट होती है और कई फोन्स में मैनुअली इस सेटिंग को करना पड़ता है। आइए जानते है इसके बारे में.... Hide Notification सबसे पहले अपने फोन में नोटीफिकेशन को हाइड करना जरूरी है। कई बार ऐसा होता है कि व्हॉट्सएप या फेसबुक के नोटीफिकेशन यूजर्स को काफी परेशान कर देते है। ऐसे में यूजर्स को अपने फोन की सेटिंग में जाकर नोटिफिकेशन पर क्लिक करना होगा और इसके बाद हाइड सेनसिटिव नोटिफिकेशन पर टैप करना होगा। Un Necessary Ads ज्यादातर स्मार्टफोन्स यूजर्स अनचाहे एड से बहुत परेशान हो जाते है। अगर आपको भी इन एड से छुटकारा पाना है तो उन्हें यह तरीका अपनाना होगा। इसके लिए यूजर को सेटिंग में जाकर गूगल एड्स में जा कर पर्सनलाइज़ेशन को ओपन करना होगा। यह करने से आपके फोन में फालतू के ऐड्स नहीं नजर आएंगे। Protect Phone From Virus अगर यूजर्स अपने फोन को इस वायरस से बचाना चाहते है तो उन्हें अपने फोन में कुछ सेटिंग करनी होगी, जिसके बाद उनका फोन ऐसे वायरस से बच जाएगा। सबसे पहले यूजर्स को अपने फोन की सेटिंग को ओपन करना होगा, इसके बाद गूगल की सिक्योरिटी में जा कर गूगल प्ले प्रोटेक्ट को ऑन करना होगा। इसके बाद यूजर के स्मार्टफोन वायरस आने की संभावना बहुत कम हो जाएगी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment