Wednesday, 6 December 2017

सुनहरी यादे: मुंबई कोंग्रेस मुख्यालय मे ऐक शानदार कार्यक्रम मे मुंबई कोंग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के पदाधिकारीयो को ऐम आई पटेल के करकमलो द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया । मौलानाजी को नियुक्ति पत्र अर्पण करते हुए ऐम आई पटेल साथ मे श्री इकबाल मेमण ऑफिसर दिखाई दे रहे है।।। ___________✍🏼🌹🙏 *तू मूझे नवाज़ता है, ये तेरा करम है मेरे खुदा,* *वरना तेरी मेहरबानी के लायक मेरी इबादत कहाँ,* *रोज़ गलती करता हू, तू छुपाता है अपनी बरकत से,* *मै मजबूर अपनी आदत से, तू मशहूर अपनी रेहमत से!* *तू वैसा ही है जैसा मैं चाहता हूँ..I* *बस.. मुझे वैसा बना दे जैसा तू चाहता है*

No comments:

Post a Comment