Monday, 6 August 2012

तुलसी की जगह Money plant ने ले ली,
चाचीजी की जगह Aunt ने ले ली!
पिताजी जीते जी डैड
हो गये
आगे और भी है आप तो अभी से Glad हो गये!
भाई Bro हो गये बहिन अब Sis हो गयी,
दादा दादी
की तो हालत टाँय टाँय Fiss हो गयी!
बड़ी बुरी दशा परिचारिका के Mister की हो गयी,
बेचारे की तो बीवी भी Sister हो गयी!
जीती जागती माँ बच्चोँ के लिये Mummy हो गयी,
घर की रोटी अब अच्छी कैसे लगे
5 रुपये की Maggi
जो इतनीYummy हो गयी!
दिन भर बेटा CHATTING ही नहीँ करता,
रात मे Mobileपर SETTING भी करता है!
लैला और मजनूँ के भूत भी पछताते हैँ,
क्योँकि उनके नाम अब सड़क किनारे नुक्कड़ पे
पुकारे जाते हैँ!

No comments:

Post a Comment