Friday, 4 January 2019

एक बेहतरीन अभिनेता, स्क्रीन लेखक / संवाद लेखक अब इस दुनिया में नहीं रहे । 31, दिसंबर को लंबी बीमारी के चलते उनका निधन हो गया । कल टोरंटो, जहां वह अपनी पूरी फ़ैमिली के साथ रहते थे, में उनके पार्थिव शरीर को सुपुर्द-ए-खाक किया गया । उनको दफ़नाया गया । कादर खान भले ही इस दुनिया से चले गए हो लेकिन वह अपने पीछे अपनी प्रतिभा को छोड़कर गए जो कभी नहीं मर सकती ।

No comments:

Post a Comment