Monday, 14 January 2019

आज आर्मी डे (Army Day 2019) है. हर साल 15 जनवरी को आर्मी डे (Army Day) मनाया जाता है. आज ही के दिन 1949 में फील्ड मार्शल केएम करियप्पा (Field Marshal KM Cariappa) ने जनरल फ्रांसिस बुचर (General Sir Francis Butcher) से भारतीय सेना की कमान ली थी. जनरल फ्रांसिस बुचर भारत के आखिरी ब्रिटिश कमांडर इन चीफ थे. फील्ड मार्शल केएम करियप्पा भारतीय आर्मी के पहले कमांडर इन चीफ बने थे.

M I Patel with Shri Sanjay Dina Patil. Many many happy returns of the day Happy birthday Mr Sanjay Dina Bama Patil Formar Member of Parliament. God bless you and your family.

महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष,विधानपरिषद के माजी सभापती 'श्री शिवाजीराव देशमुखजी' का निधन. उनको भावपूर्ण आदरांजली।

Saturday, 12 January 2019

लोहड़ी पंजाबी और हरियाणवी लोग बहुत उल्लास से मनाते हैं. यह देश के उत्तर प्रान्त में ज्यादा मनाया जाता हैं. इन दिनों पुरे देश में पतंगों का ताता लगा रहता हैं. पुरे देश में भिन्न-भिन्न मान्यताओं के साथ इन दिनों त्यौहार का आनंद लिया जाता हैं.

आयुर्वेद के अनुसार अमरूद पेट साफ कर कब्ज दूर करने में अच्छा माना जाता है. भोजन के बाद अमरूद खाने से खाना अच्छी तरह पच जाता है जबकि भोजन के पहले भोजन के बाद खाने से पाचन क्रिया सुधारता है और भोजन के पहलने खाने से अतिसार में लाभकारी होता है. गुलाबी, सफेद, बीज वाले और बिना बीज वाले व बहुत मीठे और खट्टे-मीठे प्रकार के अमरूद आमतौर पर देखने को मिलते हैं. सफेद की अपेक्षा लाल या गुलाबी रंग के अमरूद ज्यादा गुणकारी माने जाते हैं. जबकि सफेद गूदे वाले अमरूद अधिक मीठे होते हैं. अमरूद खाने के ये हैं फायदे अमरूद में पानी 89.9, कार्बोहाइड्रेट 14.9, प्रोटीन 1.5, वसा 1.2, खनिज-लवण 1.8 प्रतिशत पाए जाते हैं. इसके अलावा ये पर्याप्त मात्रा में विटामिन C, कैल्शियम, फास्फोरस व आयरन भरपूर होते हैं. अमरूद के पत्तों में राल, वसा, काष्टोज, टेनिन, उड़नशील तेल और खनिज लवण पाए जाते हैं. – जिनका शरीर ठंडा होता है या जिनका पाचन कमजोर है. ऐसे लोगों को अमरूद ज्यादा नहीं खाना चाहिए. – कमजोर पाचन वाले लोग अमरूद के बीज को पचा नहीं पाते हैं जिससे उन्हें एपेन्डिसाइटिस रोग हो सकता है. इसलिए ऐसे लोगों को अमरूद का बीज वाला गूदा खाने से बचना चाहिए. – जिन लोग को पेट दर्द की शिकायत होती है उन्हें नमक के साथ पके अमरूद खाना चाहिए. दिन में दो बार सेवन करना चाहिए. एक बार में एक मध्यम आकार अमरूद ही खाएं. – जिन लोगों को कब्ज की शिकायत होती है उन्हें सुबह-शाम अमरूद का सेवन करना चाहिए. अमरूद को काली मिर्च, काला नमक, अदरक के साथ खाने से अजीर्ण, गैस, अफारा की तकलीफ दूर होकर भूख बढ़ जाएगी. – सुबह खाली पेट 200-300 ग्राम अमरूद नियमित रूप से सेवन करने से बवासीर में फायदा होता है. – जिन लोगों को सूखी, कफ वाली खांसी और कूकर खांसी की शिकायत है उन्हें गर्म रेत में अमरूद भूनकर खाने से लाभ होगा. यह नुस्खा दिन में तीन बार अपनाएं. – ज्यादातर लोगों को आधे सिर के दर्द की शिकायत होती है. ऐसे में उन्हें कच्चे अमरूद को पीसकर माथे पर लेप करना चाहिए. – जो लोग मुंह के छाले से परेशान रहते हैं. उन्हें अमरूद के पत्ते पर कत्था लगाकर पान की तरह चबा-चबाकर खाना चाहिए.

Great memory: M.I.Patel addressing gathering at Birla Krida Kendra Hall Chaupati Mumbai under the Presiding of Shri Murlibhai. Tributes to formar Union Minister and President Mumbai Congress late Shri Murli Deoraji on his birth Anniversary, fondly called Murli bhai by everyone because of his nature of being always there as a brother when anybody needed any kind of support for each & everyone .

Thursday, 10 January 2019

सबकी अपनी अलग अलग खूबियां रहीं लेकिन राहुल गांधी जैसा नेता कोई नहीं हुआ. राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर घृणा और मजाक की दृष्टि से देखे जाने वाले ट्रांसजेंडर समुदाय को भी समाज में बराबरी का अधिकार दिलाने के लिए बड़ी पहल की और उन्हें कांग्रेस पार्टी की महिला मोर्चा में पदाधिकारी नियुक्त किया. राहुल गांधी की इस पहल का तमाम मानवतावादी खुले दिल से प्रशंसा कर रहे हैं. सबका मानना है कि राहुल ने जो किया उसके लिए बहुत ही साहस और हिम्मत की जरुरत है. जिनको पूरे समाज ने ठुकराया, उन्हें राहुल ने अपनाया. राहुल गांधी जी द्वारा अप्सरा रेड्डी को महिला कांग्रेस का पहला ट्रांसजेंडर राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया गया है ! अप्सरा रेड्डी जी को बोहात बोहात बधाई💐💐💐

Saturday, 5 January 2019

FREE BOOKS !!! Here are links to some useful English translated books of Aqeedah, Fiqh, Hadith, Tafseer, Seerah, and good knowledge which I hope will be beneficial to one and all. May Allah increase us all in sincerity. 1. The Beginning and the End (Al Bidaaya wa Nihaaya) (https://t.co/mGQ0abuGMH) 2. The Book of Tawheed (Kitaab at-Tawheed) (https://t.co/x5Fo2FcFFs) 3. The Description of the Prophet's Prayer (Sifaat Salat an-Nabi) (https://t.co/0si91aYT6k) 4. Guide to Hajj and Umrah (https://t.co/h33MP8EmMh) 5. Commentary of 40 Hadiths of An-Nawawi (https://t.co/vomT73RWwb) 6. The Garden of the Righteous (Ar-Riyadus Saliheen) (https://t.co/97O5eqJMJA) 7. Tafseer Ibn Katheer (Juz' 'Amma, Part 30) (https://t.co/yjOeoO0KeK) 8. Men and Women around the Messenger (Ar-Rijal wan-Nisa Hawla Rasul, Sallallahu alayhi was-salam) (https://t.co/Tc8DR5oH2b) 9. The Sealed Nectar (Ar-Raheeq Al-Makhtum) (https://t.co/qZVtWIrs6m) 10. Stories of the Prophets (https://t.co/1mkBUZKI92) 11. The History of the Khalifahs who Took the Right Way (https://t.co/GY4RgARax5) 12. The Prohibition of Riba in The Holy Qur’an & Hadith (https://t.co/6vcBCNEtBn) 13. Riba in Islam (https://t.co/CB36AIOMyR) 14. Translation of the Meanings of the Noble Qur'an in the English Language by Hilali & Muhsin Khan (https://t.co/zCJddpnsNJ) 15. Tafseer Surah al-Fatihah by Shaykh Muhammad Salih Ibn Uthaymeen (https://t.co/6YegqIsipT) 16. Sahih al-Bukhari (https://t.co/nIpRUc7RkA) 17. Fiqh Made Easy (https://t.co/NiRfLQ7Iyk) 18. The Explanation of the Beautiful and Perfect Names of Allah (https://t.co/59ftr0NJyh) 19. Guidance for Fasting Muslims by Shaykh Muhammad Salih Ibn Jazakhullah khair

M I Patel with Shri Vinod Negi Chairman Mumbai Congress Vichar Vibhag handing over the Appointment Letter to Mr Yusuf Shaikh as a Vice-president of Mumbai Congress Vichar Vibhag. Shri Suhail Siddique and other dignitaries were present. All the best.

Friday, 4 January 2019

Shri Salim Bhati President Mumbai Jantadal and Shri Vinod Negi Chairman Mumbai Congress Vichar Vibhag and Shri Suhail Siddique met M.I.Patel in his Goregaon Office Mumbai.

भारत की पहली महिला शिक्षिका और समाज सुधारक थी. उन्होंने महिलाओं को शिक्षित करने और उनके अधिकारों की लड़ाई में अहम भूमिरा निभाई थी.

एक बेहतरीन अभिनेता, स्क्रीन लेखक / संवाद लेखक अब इस दुनिया में नहीं रहे । 31, दिसंबर को लंबी बीमारी के चलते उनका निधन हो गया । कल टोरंटो, जहां वह अपनी पूरी फ़ैमिली के साथ रहते थे, में उनके पार्थिव शरीर को सुपुर्द-ए-खाक किया गया । उनको दफ़नाया गया । कादर खान भले ही इस दुनिया से चले गए हो लेकिन वह अपने पीछे अपनी प्रतिभा को छोड़कर गए जो कभी नहीं मर सकती ।

Congratulations to Mrs Shahida Shaikh appointed as a General Secretary of Mumbai Congress Minority deptt. by Shri Babbu Khan Chairman Mumbai Congress Minority deptt. Today She met M.I.Patel in his Goregaon Office Mumbai for his guidance on her work. All the best.