Friday, 30 September 2016
Thursday, 29 September 2016
धन तभी सार्थक है, जब *धर्म* भी साथ हो। *विशिष्टता* तभी सार्थक है, जब *शिष्टता* भी साथ हो। *सुंदरता* तभी सार्थक है, जब *चरित्र* भी शुद्ध हो। *संपत्ति* तभी सार्थक है, जब *स्वास्थ्य* भी अच्छा है। अच्छा *व्यापार* तभी सार्थक है, जब *व्यवहार* भी अच्छा हो। *ज्ञानी* होना तभी सार्थक है, जब *सरलता* भी साथ हो। *प्रसिद्धि* तभी सार्थक है, जब मन में *निरअहंकारिता* हो। *बुद्धिमता* तभी सार्थक है, जब *विवेक* भी साथ हो। *अतिथि* बनकर जाना तभी सार्थक है, जब वहां *सत्कार* हो। *परिवार* का होना तभी सार्थक है, जब उसमें *प्यार* और आदर हो। *रिश्ते* तभी तक सार्थक है, जब तक आपस में *विश्वाश*हो
Tuesday, 27 September 2016
आजके दिन 30 सुंदर विचार प्रस्तुत है, बडे आराम से पढें.. अौर गौर करें... *30 प्रेरणादायिक सुविचार जो जिंदगी बदल देंगे * *Quote 1 .* जब लोग आपको *Copy* करने लगें तो समझ लेना जिंदगी में *Success* हो रहे हों. *Quoted 2 .* कमाओ…कमाते रहो और तब तक कमाओ, जब तक महंगी चीज सस्ती न लगने लगे. *Quote 3 .* जिस व्यक्ति का लालच खत्म, उसकी तरक्की भी खत्म. *Quote 4 .* यदि *“Plan A”* काम नही कर रहा, तो कोई बात नही *25* और *Letters* बचे हैं उन पर *Try* करों. *Quote 5 .* जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं कि उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की. *Quote 6 .* भीड़ हौंसला तो देती हैं लेकिन पहचान छिन लेती हैं. *Quote 7 .* अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती हैं. *Quote 8 .* कोई भी महान व्यक्ति अवसरों की कमी के बारे में शिकायत नहीं करता. *Quote 9 .* महानता कभी ना गिरने में नहीं है, बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है. *Quote 10 .* जिस चीज में आपका *Interest* हैं उसे करने का कोई टाईम फिक्स नही होता. चाहे रात के *1* ही क्यों न बजे हो. *Quote 11 .* अगर आप चाहते हैं कि, कोई चीज अच्छे से हो तो उसे खुद कीजिये. *Quote 12 .* सिर्फ खड़े होकर पानी देखने से आप नदी नहीं पार कर सकते. *Quote 13 .* जीतने वाले अलग चीजें नहीं करते, वो चीजों को अलग तरह से करते हैं. *Quote 14 .* जितना कठिन संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी. *Quote 15 .* यदि लोग आपके लक्ष्य पर *हंस* नहीं रहे हैं तो समझो *आपका लक्ष्य बहुत छोटा हैं.* *Quote 16 .* विफलता के बारे में चिंता मत करो, आपको बस एक बार ही सही होना हैं. *Quote 17 .* सबकुछ कुछ नहीं से शुरू हुआ था. *Quote 18 .* हुनर तो सब में होता हैं फर्क बस इतना होता हैं किसी का *छिप* जाता हैं तो किसी का *छप* जाता हैं. *Quote 19 .* दूसरों को सुनाने के लिऐ अपनी आवाज ऊँची मत करिऐ, बल्कि अपना व्यक्तित्व इतना ऊँचा बनाऐं कि आपको सुनने की लोग मिन्नत करें. *Quote 20 .* अच्छे काम करते रहिये चाहे लोग तारीफ करें या न करें आधी से ज्यादा दुनिया सोती रहती है ‘सूरज’ फिर भी उगता हैं. *Quote 21 .* पहचान से मिला काम थोडे बहुत समय के लिए रहता हैं लेकिन काम से मिली पहचान उम्रभर रहती हैं. *Quote 22 .* जिंदगी अगर अपने हिसाब से जीनी हैं तो कभी किसी के *फैन* मत बनो. *Quote 23 .* जब गलती अपनी हो तो हमसे बडा कोई वकील नही जब गलती दूसरो की हो तो हमसे बडा कोई जज नही. *Quote 24 .* आपका खुश रहना ही आपका बुरा चाहने वालो के लिए सबसे बडी सजा हैं. *Quote 25 .* कोशिश करना न छोड़े, गुच्छे की आखिरी चाबी भी ताला खोल सकती हैं. *Quote 26 .* इंतजार करना बंद करो, क्योकिं सही समय कभी नही आता. *Quote 27 .* जिस दिन आपके *Sign #Autograph* में बदल जाएंगे, उस दिन आप *बड़े आदमी बन जाओगें.* *Quote 28 .* काम इतनी शांति से करो कि सफलता शोर मचा दे. *Quote 29 .* तब तक पैसे कमाओ जब तक तुम्हारा बैंक बैलेंस तुम्हारे फोन नंबर की तरह न दिखने लगें. *Quote 30 .* *अगर एक हारा हुआ इंसान हारने के बाद भी मुस्करा दे तो जीतने वाला भी जीत की खुशी खो देता हैं. ये हैं मुस्कान की ताकत.*
Monday, 26 September 2016
"कठोर किंतु सत्य" 👉🏽1- माचिस किसी दूसरी चीज को जलाने से पहले खुद को जलाती हैं..! *गुस्सा* भी एक माचिस की तरह है..! यह दुसरो को बरबाद करने से पहले खुद को बरबाद करता है... 👉🏽2- आज का कठोर व कङवा सत्य !! चार *रिश्तेदार* एक दिशा में तब ही चलते हैं , जब पांचवा कंधे पर हो... 👉🏽3- कीचड़ में पैर फंस जाये तो नल के पास जाना चाहिए मगर, नल को देखकर कीचड़ में नही जाना चाहिए, इसी प्रकार... जिन्दगी में *बुरा समय* आ जाये तो... पैसों का उपयोग करना चाहिए मगर... पैसों को देखकर बुरे रास्ते पर नही जाना चाहिए... 👉🏽4- रिश्तों की बगिया में एक *रिश्ता* नीम के पेड़ जैसा भी रखना, जो सीख भले ही कड़वी देता हो पर तकलीफ में मरहम भी बनता है... 👉🏽5- *परिवर्तन* से डरना और *संघर्ष* से कतराना, मनुष्य की सबसे बड़ी कायरता है... 👉🏽6- जीवन का सबसे बड़ा गुरु *वक्त* होता है, क्योंकि जो वक्त सिखाता है वो कोई नहीं सीखा सकता... 👉🏽7- बहुत ही सुन्दर वर्णन है- *मस्तक को थोड़ा झुकाकर देखिए....*अभिमान मर जाएगा *आँखें को थोड़ा भिगा कर देखिए.....*पत्थर दिल पिघल जाएगा *दांतों को आराम देकर देखिए.........*स्वास्थ्य सुधर जाएगा *जिव्हा पर विराम लगा कर देखिए.....*क्लेश का कारवाँ गुज़र जाएगा *इच्छाओं को थोड़ा घटाकर देखिए......*खुशियों का संसार नज़र आएगा... 8- पूरी *जिंदगी* हम इसी बात में गुजार देते हैं कि .."चार लोग क्या कहेंगे", और अंत में चार लोग बस यही कहते हैं कि *" ...................... है"
Saturday, 24 September 2016
एक पाँच छे. साल का मासूम सा बच्चा 👦अपनी छोटी बहन 👩 को लेकर मस्जिद के एक तरफ कोने में बैठा हाथ उठा कर अल्लाह से न जाने क्या मांग रहा था। कपड़े में मेल लगा हुआ था मगर निहायत साफ, उसके नन्हे नन्हे से गाल आँसूओं से भीग चुके थे। बहुत लोग उसकी तरफ मुतवज़ो थे और वह बिल्कुल अनजान अपने अल्लाह से बातों में लगा हुआ था। जैसे ही वह उठा एक अजनबी ने बढ़ के उसका नन्हा सा हाथ पकड़ा और पूछा- "क्या मांगा अल्लाह से" उसने कहा- "मेरे पापा मर गए हैं उनके लिए जनंत, मेरी माँ रोती रहती है उनके लिए सब्र, मेरी बहन माँ से कपडे सामान मांगती है उसके लिए पैसे"। "तुम स्कूल जाते हो" अजनबी ने सवाल किया। "हां जाता हूं" उसने कहा। "किस क्लास में पढ़ते हो ?" अजनबी ने पूछा "नहीं अंकल पढ़ने नहीं जाता, मां चने बना देती है वह स्कूल के बच्चों को बेचता हूँ, बहुत सारे बच्चे मुझसे चने खरीदते हैं, हमारा यही काम धंधा है" बच्चे का एक एक लफ्ज़ मेरी रूह में उतर रहा था । "तुम्हारा कोई रिश्तेदार" न चाहते हुए भी अजनबी बच्चे से पूछ बैठा। "पता नहीं, माँ कहती है गरीब का कोई रिश्तेदार नहीं होता, माँ झूठ नहीं बोलती, पर अंकल, मुझे लगता है मेरी माँ कभी कभी झूठ बोलती है, जब हम खाना खाते हैं हमें देखती रहती है, जब कहता हूँ माँ तुम भी खाओ, तो कहती है मैं ने खा लिया था, उस समय लगता है झूठ बोलती है " "बेटा अगर तुम्हारे घर का खर्च मिल जाय तो पढाई करोगे ?" "बिल्कुलु नहीं" "क्यों" "पढ़ाई करने वाले गरीबों से नफरत करते हैं अंकल, हमें किसी पढ़े हुए ने कभी नहीं पूछा - पास से गुजर जाते हैं" अजनबी हैरान भी था और शर्मिंदा भी। फिर उसने कहा "हर दिन इसी इस मस्जिद में आता हूँ, कभी किसी ने नहीं पूछा - यहाँ सब आने वाले मेरे वालिद को जानते थे - मगर हमें कोई नहीं जानता "बच्चा जोर-जोर से रोने लगा" अंकल जब बाप मर जाता है तो सब अजनबी क्यों हो जाते हैं ?" मेरे पास इसका कोई जवाब नही था और ना ही मेरे पास बच्चे के सवाल का जवाब है। ऐसे कितने मासूम होंगे जो हसरतों से घायल हैं बस एक कोशिश कीजिये और अपने आसपास ऐसे ज़रूरतमंद यतिमो, बेसहाराओ को ढूंढिये और उनकी मदद किजिए......... 🙏 मदरसों,मस्जिदों मे सीमेंट या अनाज की बोरी देने से पहले अपने आस - पास किसी गरीब को देख लेना शायद उसको आटे की बोरी की ज्यादा जरुरत कुछ वक्त के लिए एक गरिब बेसहारा कि आँख मे आँख डालकर देखे आपको क्या मेहसूस होता है फोटो या विडियो भेजने कि जगह ये मेसेज कम से कम एक या दो गुरुप मे जरुर डाले| *खुद में व समाज में बदलाव लाने के कोशिश जारी रखें।*🎋🌹💐
Thursday, 22 September 2016
*Mosquitoes kill 2.7 million people every year. Yes, the smallest are the deadliest!* *Small 'sins', hardly noticed by many, are the most deadly to your spiritual life.* *Avoid excuses for not praying and allotting few moments of your day to your Creator.* *Sins of omission are just as deadly as sins of commission.* *Gossiping and small lies, are committed more frequently and are deadly.* *Mind those little compromises that you do daily. They are the ones that will bring your downfall.* *Successful people have two things on their lips, "Smile and silence".* *Smile can solve problems, while* *Silence can avoid problems.* *Sugar and salt may be mixed together* *but ants reject the salt and carry away only the sugar.* *Select the right people in life and make your life better and sweeter.* *If you failed to achieve your dreams, change your ways not your Creator.* *Remember, trees change their leaves, not their roots.* *You will never reach your destination if you stop and throw stones at every dog that barks.* *Haters will see you walking on water and say it's because you can't swim.* *Even if you dance on water, Your enemies will accuse you of raising dust.* *Make it your ambition to lead a quiet life, to mind your own business and to work with your own.... *BE WISE!*
Wednesday, 21 September 2016
🍁Happy daughter's week. 🙍👭🙍👭🙍👭 Daughter is not equal to tension But In today's world Daughter is equal to Ten son' s 🙍👭🙍👭 A FATHER Asked His DAUGHTER: Who Would U Love More, Me Or Ur Husband..?? 👭👭🙍🙍👭👭🙍🙍 The BEST Reply Given By the DAUGHTER: I Don't Know Really, But When I See U, I Forget Him, But When I See Him, I Remember U.. 🙍🙍🙍👭👭👭👭🙍🙍🙍 U Can Always Call Ur DAUGHTER As Beta, But U Can Never Call Ur Son As Beti.. That's Why DAUGHTERS are SPECIAL 👭🙍👭🙍👭👍👭👍👭🙍 It's DAUGHTER'S WEEK.. If you have a daughter who makes your life worth living by just being around and you love her as much as your own Breath..; 🙍👭🙍👭🙍👭 If you are proud of your Daughter, send this to people who have daughters..!! Daughters are happiness. Daughters are angels.!👼👼 🙍👭👭👭👭👭👭🙍 ❤Happy❤ ❤Daughters❤ ❤Week❤ Congrats to who all have daughters Daughters are like Parrots in the house.. When she speaks, Speaks without a break.. & everyone says, "Will you please keep quite for sometime" When she is silent, mother says, Are you fine my child " Father says, "Why there is so much of silence " Brother says, "Are you angry with me ?" and when she is married, all says, "Its like all the happiness has gone from the house " She is the real non stop music.. Dedicated to emotional, cute, pretty, sweet & sincere girls😊 That's Me.. That's You.. That's a Girl..😊 =Proud to be Girl😍 😍 👌🍃Woman has the most unique character like salt Her presence is never remembered...but Her absence makes all the things tasteless !!🐾👍 👌👍👯💃👯👭 pass it to your lovely sisters, daughters and friends😊. To all the female in this world.
हाथ तो लोग मिलाते है,दिल मगर मिलते नही, पौधे तो ऊगाते है सैंकडो,फुल सबमें खिलते नही, कुदरत ने है खूब सजाया दुनिया के बगीचों को, कौन देखे ईन्हे,लोग बैठे है करके बंध दरिचों को, ऊमदा ईन्सानो को है जहाँने खाई में धकेला, बीक रहा है झूठ हरतरफ.सच बैठा है अकेला, बिना मतलब यहाँ कौन किसको पूछता है, रख दिल में मुहब्बत कौन किस से मिलता है, हर शख्स है चाहता कि सुकून की हो जिन्दगी, बदल जाए माहोल और रंग लाए ऊनकी बन्दगी, ढुंढ रहेहै बुजूगॅ अपनो में मुहब्बत के दो बोल, कहो नामुराद औलाद से कि अब तो आँखे खोल, घर घर में है बेचैनी और लगी है आग हसद की, भूले है तहेज़ीब और बात नही रही अब अदब की, शहेनाज़ बाबी
Tuesday, 20 September 2016
A Father provided his son the best of education, good moral support, money and everything possible.. The boy becomes a top shot.. He gets a grand cabin in the best office of the world. His Father feels proud and very powerful...visits his son's office. Son is sitting on his chair. Father goes behind him, keeps his hands on the shoulders of his son. And asks a question : "Tell me son, who is the most powerful man in the world ?" (The father expects that the son would say - "Of course you Dad"). But, the son proudly says : "I am the most powerful person". The father feels shattered. With wet eyes, he tries to walk out of the office. But at the gate asks his son once again - "Oh, so you feel that you are the most powerful man ??" Son says innocently : "No Dad, you are most powerful." Father : "But a couple of minutes ago you said that you are most powerful person ??" Son : "You are right Dad, I said that. That's because, at that time, your hands were on my shoulders." 🙏 DAD 🙏 Without Parents Blessings... We are Nothing..
Monday, 19 September 2016
एक बार यात्रियों से भरी एक बस कहीं जा रही थी। अचानक मौसम बदला, धुलभरी आंधी के बाद बारिश की बूंदे गिरने लगी, बारिश तेज होकर तूफान मे बदल चुकी थी, घनघोर अंधेरा छा गया, भयंकर बिजली चमकने लगी, बिजली कडककर बस की तरफ आती और वापस चली जाती, ऐसा कई बार हुआ, सब की सांसे ऊपर की ऊपर और नीचे की नीचे, ड्राईवर ने आखिरकार बस को एक बडे से पेड से करीब पचास कदम की दूरी पर रोक दी, और, यात्रियों से कहा कि इस बस मे कोई ऐसा यात्री बैठा है जिसकी मौत आज निश्चित है, उसके साथ साथ कहीं हमे भी अपनी जिन्दगी से हाथ न धोना पडे, इसलिए सभी यात्री एक एक कर जाओ और उस पेड के हाथ लगाकर आओ, जो भी बदकिस्मत होगा उस पर बिजली गिर जाएगी और बाकी सब बच जाएंगे। सबसे पहले जिसकी बारी थी उसको दो तीन यात्रियों ने जबरदस्ती धक्का देकर बस से नीचे उतारा वह धीरे धीरे पेड तक गया, डरते डरते पेड के हाथ लगाया और भाग कर आकर बस मे बैठ गया, ऐसे ही एक एक कर सब जाते और भागकर आकर बस मे बैठ चैन की सांस लेते, अंत मे केवल एक आदमी बच गया, उसने सोचा तेरी मौत तो आज निश्चित है, सब उसे किसी अपराधी की तरह देख रहे थे, जो आज उन्हे अपने साथ ले मरता उसे भी जबरदस्ती बस से नीचे उतारा गया, वह भारी मन से पेड के पास पहुँचा, और जैसे ही पेड को हाथ लगाया, तेज आवाज से बिजली कडकी और बिजली बस पर गिर गयी, बस धूं धूं कर जल उठी, सब यात्री मारे गये सिर्फ, उस एक को छोडकर जिसे सब बदकिस्मत मान रहे थे, वो नही जानते थे कि उसकी वजह से ही सबकी जान बची हुई थी, "दोस्तो हम सब अपनी सफलता का श्रेय खुद लेना चाहते है जबकि क्या पता हमारे साथ रहने वाले की वजह से हमे यह हासिल हो पाया हो।
Sunday, 18 September 2016
*Sahi me padhne layak* 👉एक बार एक संत ने अपने दो भक्तों को बुलाया और कहा आप को यहाँ से पचास कोस जाना है। 👉एक भक्त को एक बोरी खाने के समान से भर कर दी और कहा जो लायक मिले उसे देते जाना 👉और एक को ख़ाली बोरी दी उससे कहा रास्ते मे जो उसे अच्छा मिले उसे बोरी मे भर कर ले जाए। 👉दोनो निकल पड़े जिसके कंधे पर समान था वो धीरे चल पा रहा था 👉ख़ाली बोरी वाला भक्त आराम से जा रहा था 👉थोड़ी दूर उसको एक सोने की ईंट मिली उसने उसे बोरी मे डाल लिया 👉थोड़ी दूर चला फिर ईंट मिली उसे भी उठा लिया 👉जैसे जैसे चलता गया उसे सोना मिलता गया और वो बोरी मे भरता हुआ चल रहा था 👉और बोरी का वज़न। बड़ता गया उसका चलना मुश्किल होता गया और साँस भी चढ़ने लग गई 👉एक एक क़दम मुश्किल होता गया । 👉दूसरा भक्त जैसे जैसे चलता गया रास्ते मै जो भी मिलता उसको बोरी मे से खाने का कुछ समान देता गया धीरे धीरे बोरी का वज़न कम होता गया 👉और उसका चलना आसान होता गया। 👉जो बाँटता गया उसका मंज़िल तक पहुँचना आसान होता गया 👉जो ईकठा करता रहा वो रास्ते मे ही दम तोड़ गया 👉दिल से सोचना हमने जीवन मे क्या बाँटा और क्या इकट्ठा किया हम मंज़िल तक कैसे पहुँच पाएँगे। 👉जिन्दगी का कडवा सच...👈 👉आप को 60 साल की उम्र के बाद कोई यह नहीं पूछेंगा कि आप का बैंक बैलेन्स कितना है या आप के पास कितनी गाड़ियाँ हैं....? 👉दो ही प्रश्न पूछे जाएंगे ...👈 1-आप का स्वास्थ्य कैसा है.....? और 2-आप के बच्चे क्या करते हैं....? 👉अगर मेरा ये मैसेज आपको अच्छा लगा हो तो ओरो को भी ये भेजें 👉क्या पता किसी की कुछ सोच बदल जाये। 👉प्यार बाटते रहो यही विनती है। 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
"I didn't even complete my university education but became the world richest man" - *Bill Gates!* "I was sexually, mentally, emotionally and verbally abused by my father as far back as I can remember until I left home at the age of eighteen yet I am one of the most influential preachers in d world" - *Joyce Meyer!* "I struggled academically throughout elementary school yet became d best Neurosurgeons in d world in 1987" - *Dr. Ben Carson!* "I told my father we would be very wealthy and rich but he couldn't believe me but today it's a reality" - *Christiano Ronaldo!* "I used to serve tea at a shop to support my football training and still became d world best footballer" - *Lionel Messi!* "I used to sleep on the floor in friends' rooms, returning Coke bottles for food, money, and getting weekly free meals at a local temple yet founded apple" - *Steve Jobs!* "My teachers used to call me a failure yet I became a Prime Minister" - *PM Tony Blair!* "I started Living Faith Church from A Lawn Tennis Court with three members only & Preach prosperity. Many of my friends criticised me, but today we have d largest church auditorium in d world & two world-class universities"- *Bishop David Oyedepo!* "I was in prison for 27 years and still became president."- *Nelson Mandela!* "I drove taxi to finance my university education but today I'm a billionaire" - *Mike Adenuga!* _*Failures or limitations of the past have no control over the greatness in you. To him that believes, all things are possible.* Don't wait for everybody to believe in your ability and dreams... Never design your life like a Garden where anyone can walk in and out...... Design it like the Sky where everyone aspires to reach! Aim high! Reach high!!! Its your turn to make impact.
Saturday, 17 September 2016
*The Maharashtra Ownership Flat Act 1963* [ *MOFA* ] Comes Into Force ```According to Circular Dated 9th July 2016, Issued By The Maharashtra State Police Department, The Govt Has Implemented The *Maharashtra Ownership Flat Act-1963 ( MOFA) & the MRTP Act 1966.. Accordingly Builders Are Liable To Be Jailed For 3 Years, 5 Years or 9 Years Depending Upon The Nature Of Violation Of The Act.. Some Of The Violations On Which Police Can Act Are As Under : (1) Possession Of Flat Is Not Given On The Promised Date.. (2) Occupation Certificate Is Not Obtained Before The Date Of Possession.. (3) The Approved Plan Is Not Displayed At The Site. (4) On Receipt Of 20% Of The Cost Of Flat, If The Agreement Is Not Executed. (5) If The Amount Received From The Buyer Is Not Deposited In Bank In Separate Account.. (6) If The Construction Is Not As Per The Approved Plan.. (7) If Application 4 Formation Of Housing Society Is Not Put Up Within 4 Months Of Giving Possession.. (8) If The Conveyance Of Land & Building Is Not Done Within 4 Months Of Registration Of The Society``` *Issued in Public Interest So That Society Members / Flat Buyers Know Their Rights & Are Not Cheated In Any Transactions.*
Attention...... ● Lots of people enjoy Pizzas today. To make Pizza tasty... E-631 flavor Enhancer is added which is made from Pork or Pig meat. ● Attention friends if following codes are mentioned on food packs then you should know what you are unknowingly consuming. E 322 - Beef E 422 - Alcohol E 442 - Alcohol & Chemical E 471 - Beef & Alcohol E 476 - Alcohol E 481 - mixture of Beef and Pork E 627 - Dangerous Chemical E 472 - mixture of Beef, meat & Pork E 631 - Oil extracted from Pig fats. ● Note - you will find these codes mostly in products of foreign companies like :- Chips , Biscuits , Chewing Gums, Toffees etc. ● Don't ignore, pay your kind attention atleast for the well being of your kids, if in doubt then search by yourself in internet.
Friday, 16 September 2016
What is the difference between your mother and wife.. They both LOVE us, Both SACRIFICE for us, Both make us EAT more than we require, Both make our house into HOME, Both PRAY for us, Both are ALWAYS there for us, Both LIVE for us then why do... we post/say funny jokes about wife and Laugh & always post respectable quote for mother... The only difference i can see is one brings you into the world... and other makes YOU her world, but men always take their wives for granted & often ignore them in important talks, matters,decisions, Plannings etc...because they think that they are in-efficient to handle them... Dear men it's True that your mother sacrifices to make you become a Leader but a wife sacrifices to maintain your Leadership... your mother gets your affection and care throughout her Life:but a wife gets your full attention only when she is near the end of her Life... waiting to get your Certification of her soulmate... Please give her importance in early age of her Life so that she can feel that she is not only the Princess of her father but also the Queen of her husband...
Wednesday, 14 September 2016
We thank you from the bottom of our heart to those who congratulate and send good wishes on the occasion of Eid Ul Joha. Lovely Times Of Our Life, Will Not Return Back Ever. But The Lovely Relation And The Missing Memories Of Lovely People Will Stay In The Heart Forever. With warm regards M.I.Patel and family..
Tuesday, 13 September 2016
We thank you from the bottom of our heart to those who congratulate and send good wishes on the occasion of Eid Ul Joha. Lovely Times Of Our Life, Will Not Return Back Ever. But The Lovely Relation And The Missing Memories Of Lovely People Will Stay In The Heart Forever. With warm regards M.I.Patel and family..
Monday, 12 September 2016
It’s a day of rejoice and bliss; it’s a day of blessing and peace; it’s a day to reflect and ponder; it’s a day to celebrate together!May the magic of this Eid brings lots of happiness in your life and may you celebrate it with all your close friends and family and may it fill your heart with love. Pls clear your hearts of all the ill feelings and make maaf.Eid Mubarak to you and your family.M.I.Patel and family
Saturday, 10 September 2016
Puri Aalme Islam ke log Aaj Maidane Arfaat Makka me Haj ke arkan ada kar rahe he. Allah SWT Aman Shanti ke saath isko kabool kare.....Aameen... हिन्दू/मस्लिम सभी लौग इस पर गौर करें.. मैं बात कर रहा हूँ इस्लाम के आख़िरी नबी हज़रत मुहम्मद (स.अ.व.) की. 👍आप (स.अ.व.) ने औरतों के हक़ में उस वक़्त आवाज़ उठाई जिस दौर में बेटियों को जिंदा दफना दिया जाता था और विधवाओं को जीने तक का अधिकार न था. 👍हाँ ये वही मुहम्मद (स.अ.व.) हैं जिन्होंने एक गरीब नीग्रो बिलाल (र.अ.) को अपने गले से लगाया, अपने कंधों पर बैठाया, और इस्लाम का पहला आलिम मुक़र्रर किया. 👍वही मुहम्मद (स.अ.व.) जिन्होंने कहा की मज़दूर का मेहनताना उसका पसीना सूखने से पहले अदा करो, मज़दूर पर उसकी ताक़त से ज़्यादा बोझ न डालो, यहाँ तक की काम में मज़दूर का हाथ बटाओ. 👍वही मुहम्मद (स.अ.व.) जिन्होंने कहा की वो इंसान मुसलमान नहीं हो सकता जिसका पड़ोसी भूखा सोये, चाहे वो किसी भी मज़हब का हो. 👍वही मुहम्मद (स.अ.व.) जिन्होंने कहा की अगर किसी ग़ैर मुस्लिम पर किसी ने ज़ुल्म किया तो अल्लाह की अदालत में वो खुद उस ग़ैर मुस्लिम की वक़ालत करेंगे. 👍वही मुहम्मद (स.अ.व.) जिन्होंने अपने ऊपर कूड़ा फेंकने वाली बुज़ुर्ग औरत का जवाब हमेशा मुस्कुरा कर दिया और उसके बीमार हो जाने पर ख़ुद खैरियत पूछने जाते हैं. 👍हाँ वही मुहम्मद (स.अ.व.) जिन्होंने कहा की दूसरे मज़हब का मज़ाक न बनाओ. 👍वही मुहम्मद (स.अ.व.) जिन्होंने जंग के भी आदाब तय किये की सिर्फ अपने बचाव में ही हथियार उठाओ. बच्चे, बूढों और औरतों पर हमला न करो बल्कि पहले उन्हें किसी महफूज़ जगह पहुँचा दो. यहाँ तक की पेड़ पौधों को भी नुकसान ना पहुचाने की हिदायत दी. उसी अज़ीमुश्शान शख्सिअत के बारे में लिखते लिखते कलम थक जायगी मगर उसकी शान कभी कम न होगी. उन पर हमारी जान कुर्बान. सभी धर्म के भाइयों को बताना चाहुंगा कि अगर कोई इन्सान गलती करता हे तो वो इन्सान बुरा होता है उसका धर्म/मज़हब नही. 21 वीं सदी मे बहुत ऐसे लोग हैं जो दुनिया मे इतना मग्न हो गये है कि जिनको खुद इस्लाम की नोलैज नही हे तो बो बच्चो को क्या इस्लाम के बारे मै बताऐंगे. याद रखो... इस्लाम 100% पाक ओर साफ मज़हब हे. किसी के कहने सुनने पर इसे बुरा ना कहो और अब भी अगर आपके दिमाग मे इस्लाम को लेकर कोई गलतफैमी है तो आप खुद मुहम्मद (स.अ.व.) की जीवनी (लाइफ हिस्ट्री) पड़कर देखें... आपको जर्रा (पौइंट) बराबर भी गलती नजर नही आयेगी..!!! अगर कोई मुस्लिम गलती/बत्तमीजी करता दिखे तो आप उससे सिर्फ इतना बौलना की क्या नबी मुहम्मद (स.अ.व.) ने आपको यही सिखाया है? तुमको नबी का ज़रा भी डर नहीं.? सच्चा मुसलमान होगा तो शर्म से पानी पानी होकर तौबा कर लेगा..!!!!
युवा पत्रकार भाइयों को समर्पित *कलम की कोई "काट" नहीं* "कहा जाता है कि "कलम" एक ऐसी चीज़ है, जिसकी "ताक़त" "तोप" और "तलवार" से भी ज़्यादा होती है। और आज के दौर में भी कलम की कोई "काट" नहीं है। "दरअसल, ये बात बिलकुल सही है, की कलम का कोई "सानी" नहीं है। कलम कोई "गोली" नहीं, लेकिन इसकी "मारक क्षमता" उससे भी कहीं ज़्यादा है, और कलम "बोली" भी नहीं है, लेकिन जैसे गोली का "घाव" भर जाता है, बोली का घाव नहीं भरता, वैसे ही "कलम" का "घाव" भी नहीं भरता।। "असल में, आज के इस दौर में कलम की "अच्छाई, और "बुराई के मारे सभी लोग हैं। हमारे देश ही नहीं दुनिया भर में कलम के मारे सिर्फ, "गरीब-गुरबा" लोग ही नहीं होते, बड़े बड़े "धुरंदर" भी अक्सर इसकी "ज़द" में आ जाते है। कलम के "मारे" सिर्फ "किसान" ही नहीं होते, "लेखपाल, "पटवारी, आदि भी इसकी मार से नहीं बचते हैं, कलम के मारे सिर्फ "मुवक्किल" ही नहीं होते, "वकील" भी अक्सर इसका "शिकार" होते हैं। सरकारी दफ्तर चाहें कितने ही "पेपरलेस" हो गए हों, लेकिन अब भी "कागज़-कलम" के बगैर दफ्तरों में काम नहीं चलता। "पटवारियों" के कलम की "ताक़त" तो गावों के "किसानों" से पूँछिये, और "मजिस्ट्रेटों" की कलम से तो लोगों की "तक़दीरें" ही बदल जाती हैं। कुछ लोगों की शिकायत है कि कलम "चलती" ही नहीं, लेकिन अगर ये चलती है तो "मार" जाती है। कलम अगर "बदल" जाये तो "राजनेताओं के भाग्य, और "चुनावों के परिणाम" तक बदल जाते हैं। शायर कहते हैं कि सिर्फ "जाम" ही नहीं बदलते, "कलम" भी "बदल" जाते हैं। "रंग" सिर्फ "गिरगिट" ही नहीं बदलता, कलम भी बदलती है। "लेकिन दोस्तों, कलम भी "दो रूप" में लिखती है, "सकारात्मक" और "नकारात्मक", कलम अगर "अच्छे" और "सही हाथों" में पहुँच कर "सकारात्मक" लिखती है तो "समाज" में एक "क्रांति", और "जागरूकता" ला सकती है, लेकिन कलम अगर "गलत हाथों" में पहुँच कर "नकारात्मक" लिखने लगे तो इसके "परिणाम" हमारे समाज के लिये और लोगों के लिये बहुत "घातक" हो सकते हैं। "इसलिए मेरे दोस्तों, इसमें कोई शक़ नहीं कि कलम का कोई सानी नहीं, और इसकी धार "तलवार" से भी "तेज़" होती है, इसलिये हमें और आपको चाहिए कि इस कलम नामक "हथियार" का इस्तेमाल बहुत सोच समझ कर समाज में अच्छाई, और भलाई के काम करने के लिये करें, किसी के बुरे के लिये इसका इस्तेमाल ना करें, वरना कहीं ऐसा ना हो कि इसकी "धार की ज़द" में आकर लोगों की ज़िन्दगियाँ "बर्बाद" हो जाएं, और हम लोगों की "सिसकियों" और "आहों" के "ज़िम्मेदार" बनें।।
Friday, 9 September 2016
A recent consultation paper put out by the Securities and Exchange Board of India (Sebi) seeks, rightly, to amend and make up to date the norms and regulations pertaining to real estate investment trusts (REITs). The investment vehicles offer steady attractive returns and we do need to coagulate funding for much-needed investment in townships and built spaces. The Sebi paper seeks to broaden the definition of ‘real estate’ or ‘property’ to include hotels, hospitals, convention centres and other such rent-generating assets, notified as infrastructure by the finance ministry, which is unexceptionable. The proposal is also to prudentially and transparently liberalise REIT holdings in special purpose vehicles (SPVs). Real estate assets are usually held through multiple layers of investments as each project may come with its own set of investors, landowners, development partners, etc. Such multilevel holding structures are required for ease of unbundling and scalability.
Thursday, 8 September 2016
અડધી સદીની ધારે થી કહું છું 50 ની ઉમર ના ઓવારે થી કહું છું જીવવાની પડી છે મજા એવું હું અનુભવના આધારે કહું છું ખુબ દીધું છે ઉપરવાળા એ પડી છે મૌજ, એના સરવાળે કહું છું સૌ સપના સાકાર ના પણ થાય પણ, જે થયા તેના સથવારે કહું છું ખૂટતું લાગ્યું મનમાં નથી આણ્યું અભાવો સૌ મૂકી પરભારે કહું છું વીત્યા તેટલા વીતાવના નથી જે બાકી છે તેના અણસારે કહું છું ખુલ્લા મને હસતો રહ્યો છું મળ્યો જે આનંદ એના ફૂવારે કહું છું દોસ્ત મળ્યા, સ્વજન પણ મળ્યા વીત્યું મજેથી એમના સથવારે કહું છું રહે સૌ આનંદમાં મારા થકી બસ, એટલા અમથા વિચારે કહું છું અધૂરો છું અને ટૂંકી છે સમજ એટલે તો શબ્દોના સહારે કહું છું ફાળો છે જેનો મારા ઘડતરમાં તે સૌના ભરપૂર આભારે કહું છું ક્યાંક લાગ્યું હોય જો દુઃખ મારાથી તો માફીની વાત જુદા પ્રકારે કહું છું શીદને મન ટૂંકું કરવું ભલા ? એટલી વાત આ મઝધારે કહું છું 'સૌ' નો આભાર માનું તેટલો ઓછો એટલું જ આગવા અધિકારે કહું છું આમ જ વીત્યા કરે દિવસો સૌ આ દિલની વાત વારે વારે કહું છું
Wednesday, 7 September 2016
Builders across cities are rushing to complete the projects they promised as courts and customers hold them to their words ahead of tighter real estate regulation. The result: A large number of projects that were stuck are now set to be completed and delivered during the current financial year. In March, the centre passed the Real Estate (Regulation and Development) Act, 2016, (RERA) which ensures transparency from builders, with stringent provisions for compensation in case of delays. It is a model law, which means it is up to the states to draft and pass their own laws according to the guidelines, as land is a state subject. Average delivery of projects as a percentage of under-construction stock across the top nine cities increased from just 2% in 2013-14 to 9% in the first four months of 2016-17, according to a research report dated 26 July by real estate portal PropTiger.
When you surrender to God or nature by enjoying every moment in present and are content with whatever you have automatically you start getting what you deserve. We always get what we deserve but we don't enjoy it by thinking of our desires # Always ask God what you deserve - and not what you desire... Because your desires may be few.. But you deserve a lot more...
Tuesday, 6 September 2016
At the age of 4 years ... Success is..... That you do not pee in your pants, At the age of 8 years ... Success is..... To know the way back home. At the age of 12 years, success is........ To have friends. At the age of 18 years, success is....... To get a driver's license. At the age of 23 years, success is....... To graduate from a university. At the age of 25 years, success is........ To get a job At the age of 30 years, success is........ To be a family Man. At the age of 35 years, success is........ To make money. At the age of 45 years, success is....... To maintain the appearance of a young man. At the age of 50 years, success is....... To provide good education for your children. At the age of 55 years, success is... To still be able to perform your duties well. At the age of 60 years, success...... To still be able to keep driving license At the age of 65 years, success is....... To live without disease. At the age of 70 years, success is........ To not be a burden on any one. At the age of 75 years, success is........ To have old friends. At the age of 80 years, success is....... To know the way back home. At the age of 85 years, success is....... That not to pee in your pants again. 😀😀😀👌🏻👌🏻👌🏻👍🏻👍🏻👍🏻 one of the best messages I have ever read.
Monday, 5 September 2016
*26 LIFE PRINCIPLES* *A* *ACCEPT* Accept others for who they are and for the choices they have made even if you have difficulty understanding their beliefs, motives or actions. *B* *BREAK AWAY* Break away from everything that stands in the way of what you hope to accomplish with your life. *C* *CREATE* Create a family of friends whom you can share your hopes, dreams, sorrows, and happiness together. *D* *DECIDE* Decide that you’ll be successful *&* happy come what may, and good things will find you. The roadblocks are only minor obstacles along the way. *E* *EXPLORE* Explore & experiment. The world has much to offer, and you have much to give. And every time you try something new, you’ll learn more about yourself. *F* *FORGIVE* Grudges only weigh you down and inspire unhappiness *&* grief. Soar above it, and remember that everyone makes mistakes. *G* *GROW* Leave the childhood monsters behind. They can no longer hurt you or stand in your way. *H* *HOPE* Hope for the best and never forget that anything is possible as long as you remain dedicated to the task. *I* *IGNORE* Ignore the negative voice inside your head. Focus instead on your goals and remember your accomplishments. Your past success is only a small inkling of what the future holds. *J* *JOURNEY* Journey to new worlds, new possibilities, is mostly by remaining open-minded. Try to learn something new every day and you will grow in Knowledge. *K* *KNOW* Know that no matter how bad things seem, to be they will always get better. The harshest Winter always follows the Warmth of Spring. *L* *LOVE* Let love fill your heart instead of hate. When hate is in your heart, there is *NO* room for anything else, but when love is in your heart, there’s room for endless happiness. *M* *MANAGE* Manage your time and your expenses wisely, and you’ll suffer less stress and worry. Then you’ll be able to focus on the important things in life. *N* *NOTICE* Never ignore the poor, infirm, helpless, weak, or suffering people. Offer your assistance when possible, and always your kindness and understanding. *O* *OPEN* Open your eyes and take in all the beauty around you. Even during the worst of times, there’s still much to be thankful for. *P* *PLAY* Never forget to have fun along the way. Success means nothing without happiness. *Q* *QUESTION* Ask many questions, because you are here to learn & be informed. *R* *RELAX* Refuse to let worry and stress rule your Life, and remember that things always have a way of working out in the end. *S* *SHARE* Share your talent, skills, knowledge, and time with others. Everything that you invest in others will return to you many times Multiplied. *T* *TRY* Even when your dreams seem impossible to reach, try anyway. You’ll be amazed by what you can accomplish. *U* *USE* Use your gifts to your best ability. Talent that is wasted has no value. Talent that is made into efforts will bring unexpected rewards. *V* *VALUE* Value the friends and family members who have supported and encouraged you *&* be there for them as well. *W* *WORK* Work hard every day to be the best person you aspire to be, but never feel guilty if you fall short of your goals. Every *sunrise* offers a second chance. *X* *X-RAY* Look deep inside the hearts of those around you and you will see the goodness and beauty within. *Y* *YIELD* Yield to commitment. If you stay on track and remain dedicated, you will find success at the end of the road. *Z* *ZOOM* Zoom to a happy place when bad memories or sorrow rears its ugly head. Let nothing interfere with your goals. Instead, focus on your abilities, in your dreams, and a brighter tomorrow. Have a fruitful life.
Sunday, 4 September 2016
*मैसेज अच्छा है पड़ना जरूर* छोटा सा जीवन है, लगभग 80 वर्ष। उसमें से आधा =40 वर्ष तो रात को बीत जाता है। उसका आधा=20 वर्ष बचपन और बुढ़ापे मे बीत जाता है। बचा 20 वर्ष। उसमें भी कभी योग, कभी वियोग, कभी पढ़ाई,कभी परीक्षा, नौकरी, व्यापार और अनेक चिन्ताएँ व्यक्ति को घेरे रखती हैँ।अब बचा ही कितना ? 8/10 वर्ष। उसमें भी हम शान्ति से नहीं जी सकते ? यदि हम थोड़ी सी सम्पत्ति के लिए झगड़ा करें, और फिर भी सारी सम्पत्ति यहीं छोड़ जाएँ, तो इतना मूल्यवान मनुष्य जीवन प्राप्त करने का क्या लाभ हुआ? स्वयं विचार कीजिये :- इतना कुछ होते हुए भी, 1- शब्दकोश में असंख्य शब्द होते हुए भी... 👍मौन होना सब से बेहतर है। 2- दुनिया में हजारों रंग होते हुए भी... 👍सफेद रंग सब से बेहतर है। 3- खाने के लिए दुनिया भर की चीजें होते हुए भी... 👍उपवास शरीर के लिए सबसे बेहतर है। 4- देखने के लिए इतना कुछ होते हुए भी... 👍बंद आँखों से भीतर देखना सबसे बेहतर है। 5- सलाह देने वाले लोगों के होते हुए भी... 👍अपनी आत्मा की आवाज सुनना सबसे बेहतर है। 6- जीवन में हजारों प्रलोभन होते हुए भी... 👍सिद्धांतों पर जीना सबसे बेहतर है। इंसान के अंदर जो समा जायें वो " स्वाभिमान " और जो इंसान के बाहर छलक जायें वो " अभिमान "
Friday, 2 September 2016
Heart touching lines कभी कभी आप अपनी जिंदगी से निराश हो जाते हैं, जबकि दुनिया में उसी समय कुछ लोग आपकी जैसी जिंदगी जीने का सपना देख रहे होते हैं। घर पर खेत में खड़ा बच्चा आकाश में उड़ते हवाई जहाज को देखकर उड़ने का सपना देख रहा होता है, परंतु उसी समय उसी हवाई जहाज का पायलट खेत ओर बच्चे को देख घर लौटने का सपना देख रहा होता है। यही जिंदगी है। जो तुम्हारे पास है उसका मजा लो। अगर धन-दौलत रूपया पैसा ही खुशहाल होने का सीक्रेट होता, तो अमीर लोग नाचते दिखाई पड़ते, लेकिन सिर्फ गरीब बच्चे ऐसा करते दिखाई देते हैं। अगर पाॅवर (शक्ति) मिलने से सुरक्षा आ जाती तो नेता अधिकारी बिना सिक्युरिटी के नजर आते। परन्तु जो सामान्य जीवन जीते हैं, वे चैन की नींद सोते हैं। अगर खुबसुरती और प्रसिद्धि मजबूत रिश्ते कायम कर सकती तो सेलीब्रिटीज् की शादियाँ सबसे सफल होती। जबकि इनके तलाक सबसे सफल होते हैं इसलिए दोस्तों, यह जिंदगी ...... सभी के लिए खुबसुरत है इसको जी भरकर जीयों, इसका भरपूर लुत्फ़ उठाओ क्योंकि जिदंगी ना मिलेगी दोबारा... सामान्य जीवन जियें... विनम्रता से चलें ... और ईमानदारी पूर्वक प्यार करें...
Thursday, 1 September 2016
जिन्दगीं में किसी का साथ काफी हैं, कंधे पर किसी का हाथ काफी हैं, दूर हो या पास...क्या फर्क पड़ता हैं, , "अनमोल रिश्तों" का तो बस "एहसास" ही काफी हैं ! बहुत ही खूबसूरत लाईनें.. , किसी की मजबूरियाँ पे न हँसिये, कोई मजबूरियाँ ख़रीद कर नहीं लाता..! , डरिये वक़्त की मार से, बुरा वक़्त किसीको बताकर नही आता..! , अकल कितनी भी तेज ह़ो, नसीब के बिना नही जीत सकती.. , बीरबल अकलमंद होने के बावजूद, कभी बादशाह नही बन सका...!!" , "ना तुम अपने आप को गले लगा सकते हो, ना ही तुम अपने कंधे पर सर रखकर रो सकते हो ! , एक दूसरे के लिये जीने का नाम ही जिंदगी है! इसलिये वक़्त उन्हें दो जो तुम्हे चाहते हों दिल से! , रिश्ते पैसो के मोहताज़ नहीं होते क्योकि कुछ रिश्ते मुनाफा नहीं देते पर जीवन अमीर जरूर बना देते है " , आपके पास मारुति हो या बीएमडब्ल्यू - सड़क वही रहेगी | , आप टाइटन पहने या रोलेक्स - समय वही रहेगा | , आपके पास मोबाइल एप्पल का हो या सेमसंग - आपको कॉल करने वाले लोग नहीं बदलेंगे | , आप इकॉनामी क्लास में सफर करें या बिज़नस में - आपका समय तो उतना ही लगेगा | , भव्य जीवन की लालसा रखने या जीने में कोई बुराई नहीं हैं, लेकिन सावधान रहे क्योंकि आवश्यकताएँ पूरी हो सकती है, तृष्णा नहीं | , एक सत्य ये भी है कि धनवानो का आधा धन तो ये जताने में चला जाता है की वे भी धनवान हैं | , कमाई छोटी या बड़ी हो सकती है.... पर रोटी की साईज़ लगभग सब घर में एक जैसी ही होती है। , : शानदार बात , बदला लेने में क्या मजा है मजा तो तब है जब तुम सामने वाले को बदल डालो..||
Subscribe to:
Posts (Atom)