Monday, 28 December 2015

INC

भारतीय राष्ट्रिय कांग्रेस के 131 वें स्थापना दिवस पर
सभी कांग्रेस जन को बधाई और हार्दिक शुभकामनाये
। कांग्रेस पार्टी का देश की आज़ादी, देश के निर्माण,
और देश को विश्व शक्ति बनाने में अभूतपूर्व योगदान
रहा है । मुझे गर्व है की मैं कांग्रेसी हूँ । 131 साल पहले
भारत को सामाजिक कुरीतियो राजनीतिक पराधीनता
और महान संस्कृति को आधुनिक विज्ञानं से जोड़ने वाले
और समग्र विकास की ओर ले जाने वाली 'विचारधारा' के
बीज बोये गए थे जिनका नाम है
" भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस "
कांग्रेस परिवार एक मजबूत परिवार है मुझे गर्व है कि हम इस
परिवार के सदस्य हैं। हम सदैव कांग्रेस परिवार की मर्यादा
और संगठित स्वरूप शान को बनाए रखने के लिए तत्पर रहेंगे।
"कांग्रेस रूपी पौधे को लगाये 131 वर्ष आज हो जायेगे हमें
गर्व व ख़ुशी है की उसी पौधे को सींचने का अवसर हमें
प्राप्त हो रहा है

No comments:

Post a Comment