दुनिया में हर धर्म के बड़े बड़े तीर्थ या धामिॅक समागम होते है और सभी अपने धर्म की उसमें पताका फहराते है, लेकिन कोई भी अपने देश का झंडा नही लहराता. किंतु हज के दौरान भारतीय मुसलमान प्रत्येक वर्ष सऊदी अरब में एक करोड़ हाजियों के बीच धर्म पताका के स्थान पर पूरे 40 दिन तिरंगा फहराते है। क्योंकि हर मुसलमान को भारतीय होने का गर्व है। यह कार्य मुसलमान किसी के दबाव या कहने पर नही करते बल्कि स्वेच्छा से बरसों से करते आ रहे है।
This comment has been removed by the author.
ReplyDelete