🇮🇳 बहुत जरुरी मेसेज !! हिंदुस्तान के नौजवानों के लिए।🇮🇳
पहले शेरे कर दो, बाद में पढना।
हिंदुस्तान में ६ मेजोरिटी कोम रहती है।
हिन्दू,मुसलमान,शीख,इसाई,पारसी,बौद्ध।
अब भला प्रवीन तोगड़िया हो या मोहन भागवत । जो मुसलमानों के बारे में कुछ भी जहर फेलाते रहते है।
दूसरी तरफ !!
ओवेसी हो या आजमखान जो हिन्दू के खिलाफ बोलेंगे । ये सभी किसी न किसी पॉलिटिक्स का हिस्सा है।और हमें अन्दर ही लडवा कर वोट बटोरने का काम करते है।
अब भला बहोत हो गए हिन्दू मुस्लिम के दंगे । अब हम समजदार हो गए है।
हम समज गए है की हमारे हिंदुस्तान को किस चीज़ की कमी है।
" ना हिन्दू खतरे में है, ना कही मुसलमान खतरे में है ।
दिल से सोचो दोस्तों, अपना हिंदुस्तान खतरे में है ..."
अब आगे भी सुनो :-
जरुरत पड़ी है लड़ने की मगर चीन और पाकिस्तान के सामने।
अपने देश में १०० व्यक्ति दिठ ३ आदमी भूखे सोते है।
अपने देश में हज़ारो बच्चे अनाथ है ।
मेरे हिंदुस्तानके कोने कोने में हफ्ते के भीतर ३०० से अधिक बलात्कार होते है
14,389 गाँव ऐसे है । जहा कोई स्कूल नहीं है।
आज भी हमारे समाज में लडकियों की उपेक्षा की जाती है।
हमने गीता,महाभारत,कुरान,आगमो,बाइबल, सब के निति और विचारों को दफ़न कर दिया है।
इस लिए आज हम अपने देश के लिए कुछ नहीं कर सकते।
अरे यार। 126 कारोड हो, एक हो जाओ । फिर देखो क्या होता है।
* गरीबी अपने आप भाग जाएगी ।
आतंकवाद खुद काँप जायेगा ।
बाबरी मस्जिद-राम मंदिर को छोडो।
इश्वर खुद अपने दिल में मिल जायेगा।
कब तक राम रहीम के नाम पे लड़ोगे?
ये तो राजनैतिक शैतान है कही भी आग लगाएगा।
तिरंगे की शान कम मत हौने देना
देश के खिलाफ मेसेज होता तो आप जरुर फॉरवर्ड करते ।
मगर ये देश के भले के लिए मेसेज है । प्लीज 3 इन्सान को जरुर भेजे।🇮🇳 jay hind।🇮🇳
No comments:
Post a Comment