Thursday, 23 February 2017
Salams, This Jumma I make دُعَاءُ that Allah SWT unites, guides and protects all of our families, placing love, trust, compassion, respect and understanding in our hearts. May our homes and hearts be warmed by our love for Allah SWT and glow with tranquility, peace and contentment. I make دُعَاءُ that Allah SWT showers us with special mercies and may Allah SWT shower mercy and blessings on our parents. May Allah grant cure to all the sick and to all the deceased, Jannatul-Firdaus. AMEEN. Have a spiritually blessed Jummah. Please remember me, my family and the entire Ummah in your duas. Wassalam'Khair.
Tuesday, 21 February 2017
Monday, 20 February 2017
Sunday, 19 February 2017
PIL: जनहित में हिट जनहित से जुड़े व्यापक महत्व के मुद्दों को हल करने में जनहित याचिका यानी पीआईएल एक कारगर हथियार है। आरटीआई आने के बाद से यह हथियार और भी धारदार हुआ है। जानना जरूरी है सीरीज की आखिरी किस्त में पीआईएल पर पूरी जानकारी दे रहे हैं क्या है PIL (जनहित याचिका) देशके हर नागरिक को संविधान कीओर सेछहमूलअधिकार दिए गए हैं।येहैं : समानता का अधिकार, स्वतंत्रता का अधिकार, शोषण के खिलाफ अधिकार, संस्कृति और शिक्षा का अधिकार, धार्मिक स्वतंत्रता काअधिकार और मूलअधिकार पाने का रास्ता। अगर किसी नागरिक (आमआदमी) के किसीभी मूल अधिकार का हनन हो रहा है, तो वह हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर मूल अधिकार की रक्षा के लिए गुहार लगा सकता है।वहअनुच्छेद-226 के तहत हाई कोर्ट का और अनुच्छेद-32 के तहत सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खट खटा सकताहै। अगर यह मामला निजी न होकर व्यापकजनहित से जुड़ा है तो याचिका को जनहित याचिका के तौर पर देखा जाता है।पी आई एल डालने वाले शख्स को अदालत को यह बताना होगा कि कैसे उस मामले में आम लोगों का हित प्रभावित हो रहा है। अगर मामला निजीहित से जुड़ा है या निजीतौर पर किसी के अधिकारों का हनन हो रहा है तो उसे जनहित याचिका नहीं माना जाता।ऐसे मामलों में दायर की गई याचिका को पर्सनल इंट्रेस्ट लिटिगेशन कहा जाता है और इसी के तहत उनकी सुनवाई होती है। दायर की गई याचिका जनहित है या नहीं, इसका फैसला कोर्ट ही करता है। पी आई एल में सरकार को प्रतिवादी बनाया जाताहै।सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट सरकार को उचित निर्देश जारी करती हैं।यानी पी आई एल के जरिए लोग जनहित के मामलों में सरकार को अदालत से निदेर्श जारी करवा सकते हैं। कहां दाखिल होती है PIL पी आई एल हाईकोर्ट या सुप्रीमकोर्ट में दायर की जा सकती हैं।इस से नीचे की अदालतों में पी आई एल दाखिल नहीं होती। कोई भी पी आई एल आमतौर पर पहले हाईकोर्ट में ही दाखिल की जाती है।वहां से अर्जी खारिज होने के बाद ही सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा या जाता है। कई बार मामला व्यापक जनहित से जुड़ा होताहै।ऐसे में सुप्रीमकोर्ट सीधे भी पीआईएल परअनुच्छेद-32 के तहत सुनवाई करतीहै। कैसे दाखिल करें PIL लेटर के जरिये अगर कोई शख्स आम आदमी से जुड़े मामले में हाईकोर्ट या सुप्रीमकोर्ट को लेटर लिखता है, तो कोर्ट देखता है कि क्या मामला वाकई आम आदमी के हित से जुड़ाहै।अगर ऐसा है तो उस लेटर को ही पीआईएल के तौर पर लिया जाता है और सुनवाई होती है। लेटर में यह बताया जाना जरूरी है कि मामला कैसे जनहित से जुड़ा है और याचिका में जो भी मुद्दे उठाए गए हैं, उनके हक में पुख्ता सबूत क्या हैं।अगर कोई सबूत है तो उसकी कॉपी भी लेटर के साथ लगा सकते हैं। लेटर जनहित याचिका में तब्दील होने के बाद संबंधित पक्षों को नोटिस जारी होता है और याचिकाकर्ता को भी कोर्ट में पेश होने के लिए कहा जाता है। सुनवाई के दौरान अगर याचिकाकर्ता के पास वकील न हो तो कोर्ट वकील मुहैया करा सकती है। लेटर हाईकोर्ट के चीफजस्टिस के नाम लिखा जा सकता है।सुप्रीमकोर्ट के चीफ जस्टिस के नाम भी यह लेटर लिखा जा सकता है।लेटर हिंदी या अंग्रेजी में लिख सकते हैं।यह हाथ से लिखा भी हो सकता है औ रटाइप किया हुआ भी।लेटर डाक से भेजा जा सकता है। जिस हाईकोर्ट के अधिकार क्षेत्र से संबंधित मामला है, उसीको लेटर लिखा जाता है।लिखने वाला कहां रहता है, इससे कोई मतलब नहीं है। दिल्ली से संबंधित मामलों के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में, फरीदाबाद और गुड़गांव से संबधित मामलों के लिए पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में और यूपी से जुड़े मामलों के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में लेटर लिखना होगा। लेटर लिखने के लिए कोर्ट के पते इस तरह हैं : चीफ जस्टिस सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया तिलक मार्ग, नई दिल्ली- 110001 चीफ जस्टिस दिल्ली हाई कोर्ट, शेरशाह रोड, नई दिल्ली- 110003 वकील के जरिये कोई भी शख्स वकील की मदद से जनहित याचिका दायर कर सकता है। वकील याचिका तैयार करने में मदद करते हैं।याचिका में प्रतिवादी कौन होगा और किस तरह उसे ड्रॉफ्ट किया जाएगा, इन बातों के लिए वकील की मदद जरूरीहै। पीआईएल दायर करने के लिए कोई फीस नहीं लगती।इसे सीधे काउंटर पर जाकर जमा करना होता है।हां, जिस वकील से इसके लिए सलाह ली जाती है, उसकी फीस देनी होती है।पीआईएलऑनलाइन दायर नहीं की जा सकती। कोर्ट का खुद संज्ञान अगर मीडिया में जनहित से जुड़े मामले पर कोई खबर छपे, तो सुप्रीमकोर्ट या हाईकोर्ट अपने आप संज्ञान ले सकती हैं।कोर्ट उसे पीआईएल की तरह सुनती है और आदेश पारित करती है।
Saturday, 18 February 2017
*ANS NEWS- भारत और विश्व के इतिहास में 19 फरवरी की प्रमुख घटनाएं* नयी दिल्ली, 19 फरवरी (एएनएस )। भारत और विश्व इतिहास में 19 फरवरी की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार है : 1389 - सुलतान गैसुद्दीन तुगलक द्वितीय की दिल्ली में हत्या । 1630 - मराठा शासक शिवाजी का जुन्नेर में जन्म। 1719 - मुगल शासक फर्रुख सियर की हत्या । 1891 - अमृत बाजार पत्रिका का दैनिक प्रकाशन शुरु हुआ। 1895 - हिन्दी के जाने माने प्रकाशक मुंशी नवलकिशोर का निधन । 1915 - स्वतंत्रता सेनानी गोपाल कृष्ण गोखले का निधन । 1942 - द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान उत्तरी ऑस्ट्रेलियाई शहर डार्विन पर जापानी लड़ाकू विमानों के हमले में 243 लोग मारे गए। 1963 - सोवियत संघ ने अमेरिकी राष्ट्रपति कैनेडी को क्यूबा से अपने कई हजारों सैनिक हटाने जाने की सूचना दी। 1978 - बांग्ला और हिन्दी फ़िल्मों के प्रसिद्ध गायक, संगीतकार और अभिनेता पंकज मलिक का निधन । 1986 - देश में पहली बार कम्प्यूटरीकृत रेलवे आरक्षण टिकट की शुरुआत हुयी। 1993 - हैतो के पास समुद्र में 1500 यात्रियों सहित एक जहाज़ डूबा। 1999 - डेनमार्क के वैज्ञानिक डॉक्टर लेन वेस्टरगार्ड ने वाशिंगटन में प्रकाश की गति धीमी करने में सफलता पाई। 2006 - पाकिस्तान ने हत्फ़ द्वितीय (अब्दाली) मिसाइल का परीक्षण किया। 2007 - भारत-बांग्लादेश ने आतंकवाद के खिलाफ संयुक्त संघर्ष के लिये सहमति जतायी। 2012- मैक्सिको के न्यूवो लियोन के जेल दंगे में 44 लोग मारे गये।
Friday, 17 February 2017
Salams, A good person will always be in the memory. A better person will always be in a dream. But the best person will always be in the heart. Those we appreciate, we value. those we value, we love, those we love, we remember and those we remember we pray for. May Allah SWT bless you with Rizq, Taqwah, Iman, Barakah, Forgiveness and Jannah. Ameen. May Allah SWT also bless you and your family today and always. Ameen. May the Noor of this blessed day illuminate your Heart, Mind and Soul and may all your Duas get accepted Ameen. Have a spiritually blessed Friday. Please remember me, my family and the entire Ummah in your duas. Wassalam'Khair.
Sometimes i feel i want to go back in time.. not to change things, but to feel a couple of things twice.. *Sometimes i wish i was a baby for a while..* _Not to be walked in the pram but to see my mother's smile._ *Some times i wish i could go back to school..* _Not to become a child but to learn how to be cool._ *Sometimes i wish i could be back in college..* _Not to be a rebel but to understand what i study._ *Sometimes i wish i was a fresher at my work..* _Not to do less work but to recall the joy of the first pay cheque._ *Sometimes i wish i could marry again all over..* _Not to change the partner but to understand the ceremony better._ *Sometimes i wish my kids were younger..* _Not because they grew fast but to play with them a bit more._ *Sometimes i feel i still had some more time to live..* _Not to have a longer life but to know what i could give._ *_Since the times that are gone can never come back, let's enjoy the moments as we live them from now on._* _Let's Celebrate Our Everyday Lives . . . Everyday, Every Minute, Every Second._
Wednesday, 15 February 2017
LEANING TOWER OF PISA -------------------------------------------------THE LEANING TOWER OF PISA IS ONE OF THE MOST REMARKABLE ARCHITECTURAL STRUCTURE FROM MEDIEVAL EUROPE. IT IS LOCATED IN THE ITALIAN TOWN OF PISA, ONE OF THE MOST VISITED EUROPEAN CITIES. THE CONSTRUCTION OF TOWER OF PISA BEGAN IN AUGUST 1173 AND CONTINUED FOR ABOUT 200 YEARS DUE TO ONSET OF SERIES OF WARS. THE LEANING TOWER OF PISA WAS DESIGNED AS A CIRCULAR BELL TOWER THAT WOULD STAND 60,00 METER HIGH.
Monday, 13 February 2017
Saturday, 11 February 2017
Friday, 10 February 2017
THE JAPANESE SCIENTIST'S DISCOVERIES OF THE SECRETS OF ZAMZAM WATER!!! Science, at a very later stage, reveals new secrets about Zamzam water ." Emoto took a sample of Zamzam water, and said: "I couldn't crystallize it, even by diluting the water by 1,000." Following was written Dr. Masaru Emoto: The quality/purity of Zamzam water has, will not be find any where else in the water on this earth. He used the technology named NANO, and researched a lot on Zamzam water. And found out that if one drop of Zamzam water mix in 1000 drops of regular water, regular water will get the same quality like Zamzam water. He also found that a mineral in one drop of Zamzam water has its own importance that will not be find any other water on this earth. He also found in some tests that the quality or ingredients of Zamzam water can not be changed, why, science does not know the reason. Even he re-cycled the Zamzam water, but no change it was still pure. Subhan'Allah!!! Surely this is a Miracle of Allah's.. ZamZam water level is around 10.6 feet below the surface. It is the miracle of Allah that when ZamZam was pumped continuously for more than 24 hours with a pumping rate of 8,000 liters per second, water level dropped to almost 44 feet below the surface, BUT WHEN THE PUMPING WAS STOPPED, the level immediately elevated again to 13 feet after 11 minutes. 8,000 liters per second means that 8,000 x 60 = 480,000 liters per minute 480,000 liters per minutes means that 480,000 x 60 = 28.8 Million liters per hour And 28.8 Million liters per hour means that 28,800,000 x 24 = 691.2 Million liters per day So they pumped 690 Millions liters of Zamzam in 24 hours, but it was re-supplied in 11 minutes only. There are 2 miracles here, the first that Zamzam was re-filled immediately, & the second is that Allah Holds the extra-ordinarily powerful Aquifer for not throwing extra Zamzam out of the well, otherwise the world will SINK. Allah says in the Holy Quran; "We will soon show them Our signs in the Universe and in their own souls, until it will become quite clear to them that it is the truth. Is it not sufficient as regards your Lord that He is a witness over all things?" (41:53) Please share!!
Subscribe to:
Posts (Atom)