Friday, 31 July 2015

Rafi saheb ki barsi par unke farzand Shahid  Rafi ke saath. Dua karte hue ke Allah unko Jannat ul firdosh ataa kare..Aameen.

Sunday, 19 July 2015

Thanks for your good wishes on the occasion of Eid ul fitra. ..
DON'T FORGET IF SOMEONE HAS HELPED YOU :
​ ​He/ She should never forget, the pain and sincerity, and valuable time spent to solve the problem by another person. It is necessary to cultivate good relation, offer thanks for the help and pray to ALLAH (Swt) to bless the One who had helped. Being helpful, to those who helped you and those who may need your help, is an excellent good deed, which will surely make your mind & soul healthy because the deed is a righteous act of promised reward Hereafter by ALLAH (Swt).

Thursday, 9 July 2015

All job sites....
www.careermakersacademy.com
www.careerbuilder.co.in
www.clickjobs.com
www.placementpoint.com
www.careerpointplacement.com
www.glassdoor.co.in
www.indtherightjob.com
www.employmentguide.com
www.JOBSTREET.com
www.JOBSDB.COM
www.AE.TIMESJOBS.COM
www.NAUKRIGULF.COM
www.NAUKRI.COM
www.GULFTALENT.COM
www.BAYAT.COM
www.MONSTER.COM
www.VELAI.NET
www.CAREESMA.COM
www.SHINE.COM
www.fresherslive.com
www.jobsahead.com
www.BABAJOBS.com
www.WISDOM.COM
www.indeed.co.in
www.sarkarinaukriblog.com
www.jobsindubai.com
www.jobswitch.in
www.jobs.oneindia.com
www.freshersworld.com
www.freejobalert.com
www.recruitmentnews.in
www.firstnaukri.com
www.freshnaukri.com
www.mysarkarinaukri.com
www.freshindiajobs.com
www.freshersopenings.in
www.freshersrecruitment.in
www.chennaifreshersjobs.com
www.govtjobs.allindiajobs.in
www.timesjobs.com
www.naukri.com
www.tngovernmentjobs.in
www.sarkariexam.co.in
www.govtjobs.net.in
www.indgovtjobs.in
www.careermakersacademy.com
Plzzz share......all grupsss

Sunday, 5 July 2015

गुड़ खाने से 18 फायदे :
1>गुड़ खाने से नहीं होती गैस की दिक्कत
2>खाना खाने के बाद अक्सर मीठा खाने का मन करता हैं।
इसके लिए सबसे बेहतर है कि आप गुड़ खाएं। गुड़ का सेवन
करने से आप हेल्दी रह सकते हैं
3> पाचन क्रिया को सही रखना
4> गुड़ शरीर का रक्त साफ करता है और मेटाबॉल्जिम ठीक
करता है। रोज एक गिलास पानी या दूध के साथ गुड़ का
सेवन पेट को ठंडक देता है। इससे गैस की दिक्कत नहीं होती।
जिन लोगों को गैस की परेशानी है, वो रोज़ लंच या डिनर के
बाद थोड़ा गुड़ ज़रूर खाएं
5> गुड़ आयरन का मुख्य स्रोत है। इसलिए यह एनीमिया के
मरीज़ों के लिए बहुत फायदेमंद है। खासतौर पर महिलाओं के
लिए इसका सेवन बहुत अधिक ज़रूर है
6> त्वचा के लिए -- गुड़ ब्लड से खराब टॉक्सिन दूर करता
है, जिससे त्वचा दमकती है और मुहांसे की समस्या नहीं
होती है।
7> गुड़ की तासीर गर्म है, इसलिए इसका सेवन जुकाम और
कफ से आराम दिलाता है। जुकाम के दौरान अगर आप कच्चा
गुड़ नहीं खाना चाहते हैं तो चाय या लड्डू में भी इसका
इस्तेमाल कर सकते हैं।
8> एनर्जी के लिए -- बुहत ज़्यादा थकान और कमजोरी
महसूस करने पर गुड़ का सेवन करने से आपका एनर्जी लेवल
बढ़ जाता है। गुड़ जल्दी पच जाता है, इससे शुगर का स्तर
भी नहीं बढ़ता। दिनभर काम करने के बाद जब भी आपको
थकान हो, तुरंत गुड़ खाएं।
9> गुड़ शरीर के टेंपरेचर को नियंत्रित रखता है। इसमें एंटी
एलर्जिक तत्व हैं, इसलिए दमा के मरीज़ों के लिए इसका
सेवन काफी फायदेमंद होता है।
10> जोड़ों के दर्द में आराम -- रोज़ गुड़ के एक टुकड़े के
साथ अदरक का सेवन करें, इससे जोड़ों के दर्द की दिक्कत
नहीं होगी।
11> गुड़ के साथ पके चावल खाने से बैठा हुआ गला व
आवाज खुल जाती है।
12> गुड़ और काले तिल के लड्डू खाने से सर्दी में अस्थमा
की परेशानी नहीं होती है।
13> जुकाम जम गया हो, तो गुड़ पिघलाकर उसकी पपड़ी
बनाकर खिलाएं।
14> गुड़ और घी मिलाकर खाने से कान का दर्द ठीक हो
जाता है।
15> भोजन के बाद गुड़ खा लेने से पेट में गैस नहीं बनती ।
16> पांच ग्राम सौंठ दस ग्राम गुड़ के साथ लेने से पीलिया
रोग में लाभ होता है।
17> गुड़ का हलवा खाने से स्मरण शक्ति बढती है।
18> पांच ग्राम गुड़ को इतने ही सरसों के तेल में मिलाकर
खाने से श्वास रोग से छुटकारा मिलता है।
अच्छी बातें , अच्छे लोगों, अपने मित्र , रिश्तेदार और
ग्रुप मे अवश्य शेयर करे.

I request all my dear ones that please avoid giving 2 wheelers or 4 wheelers to your minors who are below the age of 18.
As per the mumbai High Court decision there is an rule rolled out today i.e from 29.06.2015 that if the Minor who is under the age of 18 is found riding 2 Wheeler or 4 Wheeler will be punished for
1. 6 months in Jail with there Parents/Guardians/Owner of the Vehicle.
2. The License of the Parents/Guardians/Owner of the Vehicle will be Cancelled.
3. The Vehicle which the Minor was riding will be seized and the RC Book (Registration Certifications) will also be seized.
4. A FIR will be Raised/Registered against Parents/Guardians/Owner of the Vehicle under Indian Motor Vehicle Act Section 184 and others.
Refer mumbai Mirror News dated 29.06.2015.

Saturday, 4 July 2015

सूचना का अधिकार अधिनियमकानून

सूचना का अधिकार अधिनियम (Right to Information Act) भारत के संसद द्वारा पारित एक कानून है जो 12 अक्तूबर, 2005 को लागू हुआ (15 जून, 2005 को इसके कानून बनने के 120 वें दिन)। भारत में भ्रटाचार को रोकने और समाप्त करने के लिये इसे बहुत ही प्रभावी कदम बताया जाता है। इस नियम के द्वारा भारत के सभी नागरिकों को सरकारी रेकार्डों और प्रपत्रों में दर्ज सूचना को देखने और उसे प्राप्त करने का अधिकार प्रदान किया गया है। जम्मू एवं काश्मीर मे यह जम्मू एवं काश्मीर सूचना का अधिकार अधिनियम २०१२ के अन्तर्गत लागू है।

भारत सरकार ने सदैव अपने नागरिको के जीवन को सहज, सुचारु बनाने पर बल दिया है और इस प्रकार इसे ध्‍यान में रखते हुए भारत को पूरी तरह लोक तांत्रिक बनाने के लिए आरटीआई अधिनियम स्‍थापित किया गया है।

आरटीआई का अर्थ है सूचना का अधिकार और इसे संविधान की धारा 19 (1) के तहत एक मूलभूत अधिकार का दर्जा दिया गया है। धारा 19 (1), जिसके तहत प्रत्‍येक नागरिक को बोलने और अभिव्‍यक्ति की स्‍वतंत्रता दी गई है और उसे यह जानने का अधिकार है कि सरकार कैसे कार्य करती है, इसकी क्‍या भूमिका है, इसके क्‍या कार्य हैं आदि।

प्रत्‍येक नागरिक कर का भुगतान करता है अत: इसे अधिकार मिलते हैं और साथ ही उसे यह जानने का पूरा अधिकार है कि उसके द्वारा कर के रूप में दी गई राशि का उपयोग कैसे किया जा रहा है।

सूचना का अधिकार अधिनियम प्रत्‍येक नागरिक को सरकार से प्रश्‍न पूछने का अधिकार देता है और इसमें टिप्‍पणियां, सारांश अथवा दस्‍तावेजों या अभिलेखों की प्रमाणित प्रतियों या सामग्री के प्रमाणित नमूनों की मांग की जा सकती है।

आरटीआई अधिनियम पूरे भारत में लागू है (जम्‍मू और कश्‍मीर राज्‍य के अलावा) जिसमें सरकार की अधिसूचना के तहत आने वाले सभी निकाय शामिल हैं जिसमें ऐसे गैर सरकारी संगठन भी शामिल है जिनका स्‍वामित्‍व, नियंत्रण अथवा आंशिक निधिकरण सरकार द्वारा किया गया है।

आरटीआई अधिनियम एक लोक प्राधिकरण द्वारा धारित सूचना तक पहुंच का अधिकार प्रदान करता है। यदि आपको किसी प्रकार की सूचना देने से मना किया गया तो आप निम्‍नलिखित विकल्‍पों का उपयोग करते हुए केन्‍द्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) के समक्ष अपील / शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

Wednesday, 1 July 2015

A Very Nice Message so Could Not Stop Myself From Sharing
👌👌👌👌👌👌

Are we earning to pay builders, interior designers, caterers and decorators? 

Whom we want to impress with our highly inflated house properties & fat weddings?

Do you remember for more than two days what you ate in somebody's marriage?

Why are we working like dogs in our prime years of life?

How many generations we want to feed?

Most of us have two kids. Many have a single kid. How much is the "need" and how much do we "want"?

Won't our next generation be able to earn? Can not we spare one and a half days a week for friends,family and self?

Do you spend 5% of your monthly income for rejuvenating your self? Usually, no!

Why can't we enjoy simultaneously while we earn? Spare time to enjoy before you have slipped-discs and large prostates.

We don't own properties, we just have temporary name on documents.

God laughs sarcastically, when someone says, "I am the owner of this land."

Do not judge a person only by the  length of his car. Many of our sanskrit & Hindi, science and maths teachers were great personalities riding on scooters!

Why to promote cuts, commissions and corruptions?

It is not bad to be rich, but it is very unfair to be only rich.
दोस्तारो.... उप्पर नो फक्रो शांत चीते जरूर वाचंजो...